‘आसरा मुझे कलम का है…’ धर्मेंद्र ने फैंस को सुनाई शायरी….

मुंबई, 20 जुलाई। अभिनेता धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता और दिल को छूने वाली पोस्ट्स के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह फैंस को शायरी सुनाते नजर आए।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए लेटेस्ट वीडियो में धर्मेंद्र कुर्सी पर बैठकर शायरी सुनाते दिखे, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “दोस्तों, आपके लिए मेरे प्यार के साथ कुछ खास पेश है।”
शायरी में उन्होंने कहा, “बा कलम शुद्ध अल्फाज मेरे, मेरे अशार हैं, नहीं आता खुद को भी यकीन शायद इसलिए कि जमाने को भरोसा है…नहीं नहीं नहीं… मैं शायर नहीं, शायरी मुझे आती नहीं। आसरा मुझे कलम का है, मेरी शायरी तुझसे है।”
उनकी यह शायरी न केवल उनकी सादगी को दिखाती है, बल्कि उनके फैंस के प्रति उनके गहरे लगाव को भी दिखाती है। धर्मेंद्र के इस पोस्ट पर फैंस के साथ ही उनके बेटे बॉबी देओल ने भी कमेंट कर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। बॉबी ने रेड हार्ट इमोजी पोस्ट किए हैं। वहीं, फैंस धर्मेंद्र से अपनी सेहत का ख्याल रखने की गुजारिश करते नजर आए। एक यूजर ने लिखा, ‘आप ग्रेट हैं सर और आपकी शायरी मुझे बहुत पसंद हैं। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “आपने खूबसूरत शायरी सुनाई सर, इसके लिए शुक्रिया।”
धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी जिंदादिली और प्रेरणादायक पोस्ट्स के जरिए फैंस से जुड़ते हैं। कभी वह जिम में वर्कआउट करते हुए नजर आते हैं, तो कभी पुराने किस्से और अनुभव साझा करते हैं।
हाल ही में उन्होंने एक अन्य वीडियो में जिंदगी को लेकर गहरी बात कही। उस वीडियो में उन्होंने शायरी के जरिए फैंस को जिंदगी का आनंद लेने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था, “सब कुछ पाकर भी हासिल ए जिंदगी कुछ भी नहीं, कमबख्त जान क्यों जाती है जाते हुए। पता नहीं कहां ले जाएंगे, कौन ले जाएगा, साथ ले जाएंगे। खैर, यह इंसानी फितरत है कि इकट्ठा करते रहो। अपना ख्याल रखो। लाइफ एंजॉय करो। आप सभी को प्यार।”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal