रूट के निशाने पर अब सचिन का विश्व रिकॉर्ड..

मैनचेस्टर, 27 जुलाई । जो रूट टेस्ट क्रिकेट में लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। मैनचेस्टर में भारत के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले की पहली पारी में वे टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। इसके कुछ देर बाद उन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। टेस्ट क्रिकेट में जो रूट अब सबसे ज्यादा बार फिफ्टी प्लस की पारी खेलने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। दोनों ही रिकॉर्ड्स भी तक सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। ऐसे में जो रूट की निगाहें सचिन के महारिकॉर्ड्स पर हैं।
इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 104वीं बार 50 से ज्यादा रन की पारी खेली। इस तरह उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया। इन दोनों दिग्गजों के नाम टेस्ट क्रिकेट में 103-103 बार 50+ की पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज था। वहीं, सचिन तेंदुलकर इन सभी से आगे हैं, जिन्होंने 119 बार टेस्ट क्रिकेट में 50 से ज्यादा रन की पारी खेली है। लिस्ट में पांचवां नाम राहुल द्रविड़ का है। पूर्व भारतीय कप्तान ने 99 बार टेस्ट में ये कमाल किया था।
सचिन तेंदुलकर ने 51 शतक और 68 अर्धशतकों के साथ 119 बार 50 से ज्यादा रन बनाए, जबकि जो रूट ने 37 शतक और 67 अर्धशतकों के साथ 104 बार टेस्ट में फिफ्टी प्लस रन बनाए हैं। जैक कैलिस ने 45 शतक और 58 अर्धशतकों के साथ, जबकि रिकी पोंटिंग ने 41 शतक और 62 अर्धशतकों के साथ 103-103 बार टेस्ट में 50 रन से ज्यादा की पारियां खेलीं। राहुल द्रविड़ ने 36 शतक और 63 अर्धशतकों के साथ 99 बार टेस्ट क्रिकेट में 50 से ज्यादा रन बनाए।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
119 (51 शतक और 68 अर्धशतक) – सचिन तेंदुलकर
104 (37 शतक और 67 अर्धशतक ) – जो रूट
103 (45 शतक और 58 अर्धशतक) – जैक कैलिस
103 (41 शतक और 62 अर्धशतक) – रिकी पोंटिंग
99 (36 शतक और 63 अर्धशतक) – राहुल द्रविड़
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal