Sunday , November 23 2025

फिल्म मिराई का पहला गाना ‘वाइब है बेबी’ रिलीज…

फिल्म मिराई का पहला गाना ‘वाइब है बेबी’ रिलीज…

मुंबई, 27 जुलाई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार तेज सज्जा की आने वाली फिल्म ‘मिराई’ का पहला गाना ‘वाइब है बेबी’ रिलीज हो गया है।
पीपल मीडिया फैक्ट्री की आने वाली एक्शन-एडवेंचर फिल्म ‘मिराई’ में तेजा सज्जा मुख्य भूमिका में हैं। हाल ही में रिलीज़ हुए इस फिल्म के टीज़र ने दर्शकों को एक नए और साहसी संसार से रूबरू करवाया, जिससे उत्साह अपने चरम पर पहुंच गया। अब फिल्म का पहला गाना ‘वाइब है बेबी ’ रिलीज़ हो चुका है।
गाना ‘वाइब है बेबी’ में तेजा सज्जा अपने स्टाइलिश अवतार में नज़र आ रहे हैं, जहां उनका सहज आकर्षण और दमदार स्क्रीन प्रेज़ेन्स छा जाता है। गाने में तेज सज्जा के साथ रितिका नायक की जबरदस्त केमिस्ट्री हर फ्रेम में जान डाल देती है। इस गाने को गोवरा हरी ने संगीतबद्ध किया है, और इसे अरमान मलिक ने गाया है।
फिल्म मिराई का निर्देशन कार्तिक गट्टमनेनी और निर्माण टीजी विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद ने किया है। पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनी फिल्म मिराई 05 सितंबर को रिलीज होगी।

सियासी मियार की रीपोर्ट