भोपाल प्रशासन का बड़ा फैसला, अब इन लोगों को नहीं मिलेगा पंप पर पेट्रोल…

भोपाल, 01 अगस्त। भोपाल में अब बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा। यह फैसला भोपाल जिला प्रशासन ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए लिया है। भोपाल जिला प्रशासन ने बताया कि यह नियम आज यानी एक अगस्त से लागू हो गया है। पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी इस नियम का कड़ाई से पालन कर रहे हैं।
आज से यह नियम भोपाल के सभी पेट्रोल पंप पर लागू हो गया है। प्रशासन का कहना है कि यह फैसला सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने और ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करवाने के लिए लिया गया है। ऐसे में पेट्रोल पंप पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को यह निर्देश दिया गया है कि हेलमेट के बिना पेट्रोल लेने आने वाले ऐसे सभी लोगों को पेट्रोल ना दिया जाए। ऐसे में दोपहिया गाड़ियों पर हेलमेट पहनना अब जरूरी हो गया है।
पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने बताया कि ग्राहक इस नियम के खिलाफ दूसरा रास्ता निकाल लेते हैं। पेट्रोल पंप पर आने के बाद ग्राहक एक-दूसरे से बदलकर हेलमेंट पहनते हैं और पेट्रोल ले लेते हैं। कर्मचारियों ने कहा कि हम उनसे अपील करते हैं कि आप सभी लोग हेलमेट पहनें, लेकिन ऐसा करने पर वो हमले बहस करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि हम इस नियम का कड़ाई से पालन कर रहे हैं। बिना हेलमेट किसी भी बाइक वाले को पेट्रोल नहीं दे रहे हैं।
इस मामले पर बात करते हुए भोपाल के ही रहने वाले एक बाइक सवार ने कहा कि उन्हें इस नियम के बारे में नहीं पता था, फिर भी वो हमेशा हेलमेट पहनते हैं। उन्होंने कहा कि इस नियम का वो पूरी तरह से समर्थन करते हैं। एक अन्य शख्स ने कहा कि यह बहुत अच्छा नियम है। उन्होंने कहा कि उनके साथ दो-तीन बार दुर्घटना हो चुकी है, लेकिन हेलमेट पहने होने के कारण उनका सिर बच गया और वो बच गए।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal