स्मृति ईरानी ने सिनेमैटोग्राफर दीपक मालवणकर को बताया ‘पर्दे के पीछे का हीरो’…

मुंबई, अभिनेत्री और राजनेता स्मृति ईरानी ने सिनेमैटोग्राफर दीपक मालवणकर के काम की तारीफ की और उन्हें चमक बिखेरने वाला हुनरमंद करार दिया। इसके साथ ही अभिनेत्री ने दर्शकों से हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट की फिल्म ‘एफ1’ देखने गुजारिश की।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कीं। तस्वीर में स्मृति लोकप्रिय टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी-2’ की तुलसी वाले लुक में नजर आ रही हैं, और उनके साथ सिनेमैटोग्राफर दीपक मालवणकर भी हैं, जो उन्हें सीन समझाते हुए दिख रहे हैं।
पोस्ट के साथ स्मृति ईरानी ने सिनेमैटोग्राफर दीपक मालवणकर की तारीफ करती नजर आईं। उन्होंने कहा, “स्क्रीन पर जो आप देखते हैं, वह एक अभिनेता का काम है, लेकिन जो आप स्क्रीन पर महसूस करते हैं, वह है दीपक मालवणकर जैसे शानदार सिनेमैटोग्राफर का जादू! दीपक पर्दे के पीछे रहकर हर सीन में चमक बिखेर देते हैं, रंगों से सपने बुनते हैं, और बेजान चीजों में जान डाल देते हैं। शायद यह सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा कि टीवी शो का जिक्र अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉकबस्टर फिल्म के साथ किया जा रहा है, लेकिन यही कला का जादू है; जब काम प्यार से किया जाता है, तो बड़ा या छोटा होना मायने नहीं रखता। चाहे डेली सोप हो या फिर अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘फॉर्मूला 1’, जुनून हर चीज को शानदार बना देता है।”
अभिनेत्री ने आगे लिखा, “अगर आपने ‘एफ1’ फिल्म अब तक नहीं देखी है, तो जरूर देखें (मैं तो दो बार देख चुकी हूं)। ये फिल्म उनके लिए है जो ‘अंडरडॉग’ की कहानी देखना पसंद करते हैं, यानी कि वो लोग जिनसे जीत की उम्मीद नहीं होती लेकिन वो जीत जाते हैं।
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ सीरियल के बारे में बात करें तो इस शो में स्मृति के साथ कई जाने-माने कलाकार नजर आ रहे हैं। इस शो में रोहित सुचांती, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान तेजवानी, शक्ति आनंद, कमलिका गुहा ठाकुरता, केतकी दवे, अंकित भाटिया, और बर्खा बिष्ट जैसे कलाकार शामिल हैं। शो 29 जुलाई से स्टार प्लस और जियो स्टार पर प्रसारित हो चुका है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal