सर्जरी के बाद सूर्यकुमार यादव ने किया बल्लेबाजी अभ्यास….

बेंगलुरु, 05 अगस्त। इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टीम की अगली चुनौती एशिया कप होगी, जिसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है—टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं और मैदान में वापसी की तैयारी में जुट गए हैं। हाल ही में उनकी स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई थी, जिसके लिए वे जर्मनी गए थे, लेकिन अब वे रिहैब पूरा कर बेंगलुरु में प्रैक्टिस शुरू कर चुके हैं।
टी20 फॉर्मेट में कप्तान सूर्या की वापसी से मिलेगी मजबूती
टीम इंडिया के लिए टी20 प्रारूप में सूर्यकुमार यादव एक अहम खिलाड़ी हैं और उनकी कप्तानी में टीम ने बीते महीनों में अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि कुछ समय से वे मैदान से बाहर थे, लेकिन अब वे दोबारा से नेट्स में अभ्यास कर रहे हैं। BCCI की मेडिकल टीम उनकी रिकवरी पर लगातार नजर बनाए हुए है और रिपोर्ट्स के मुताबिक सूर्या तेज़ी से फिटनेस हासिल कर रहे हैं।
एशिया कप से पहले पूरी तरह फिट होने की उम्मीद
अगले महीने होने वाले एशिया कप को लेकर बीसीसीआई और फैंस को पूरी उम्मीद है कि तब तक सूर्या पूर्ण रूप से फिट होकर टीम में वापसी कर लेंगे। उनके वापसी की खबर से टीम की बल्लेबाजी को निश्चित तौर पर मजबूती मिलेगी। आखिरी बार वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते नजर आए थे, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।
बांग्लादेश दौरा टला, नए शेड्यूल का इंतज़ार
भारतीय टीम को अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी थी, लेकिन फिलहाल यह दौरा स्थगित कर दिया गया है। अब यह सीरीज अगले वर्ष आयोजित की जाएगी। ऐसे में जुलाई में टीम इंडिया की किसी नई सीरीज की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि ऐसी अटकलें हैं कि लंका प्रीमियर लीग के स्थगन के चलते भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय सीरीज पर बातचीत हुई थी, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
अगर यह सीरीज होती है तो यह सूर्यकुमार यादव की वापसी के लिहाज़ से एक आदर्श मंच साबित हो सकती है। अब निगाहें बीसीसीआई के अगले कदम और एशिया कप की तैयारी पर टिकी हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal