मोदी ने विभाजन की विभीषिका झेलने वालों को श्रद्धांजलि दी…

नई दिल्ली, 14 अगस्त । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर देश के इतिहास के सबसे दुखद अध्यायों में से एक के दौरान अनगिनत लोगों द्वारा झेली गई अपार पीड़ा को गंभीरता से याद किया और अपने प्राण गंवाने वालों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को यहां बताया कि प्रधानमंत्री ने विभाजन के दंश से प्रभावित लोगों के साहस और दृढ़ इरादों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा अकल्पनीय क्षति का सामना करने के बावजूद अपने जीवन को फिर से बनाने की शक्ति पाने की उनकी क्षमता को नमन किया।
श्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाता है और हमारे इतिहास के उस दुखद अध्याय के दौरान अनगिनत लोगों द्वारा झेली गई उथल-पुथल और पीड़ा को याद करता है। यह उनके साहस…अकल्पनीय क्षति का सामना करने और फिर भी नए सिरे से शुरुआत करने की शक्ति पाने की उनकी क्षमता का सम्मान करने का भी दिन है। प्रभावित हुए कई लोगों ने अपने जीवन को फिर से बनाया और उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं। यह दिन हमारे देश को एक सूत्र में पिरोने वाले सद्भाव के बंधन को मजबूत करने की हमारी स्थायी जिम्मेदारी की भी याद दिलाता है।” उल्लेखनीय है कि 1947 में आजादी से पहले देश के बंटवारे की भीषण त्रासदी के दौरान प्राण गंवाने और विभाजन की पीड़ा झेलने वाले लोगों के सम्मान में यह दिन मनाया जाता है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal