Sunday , November 23 2025

मतदाता सूची के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित…..

मतदाता सूची के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित…..

नई दिल्ली, 19 अगस्त। लोक सभा में मंगलवार को विपक्षी दलों के सदस्यों के बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और वोट चोरी के मुद्दे पर हंगामा करने के कारण कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी गयी।
पूर्वाह्न 11 बजे लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के सदन की कार्यवाही शुरू करवाते ही विपक्षी दलों के सदस्य इन्ही मुद्दों पर हंगामा करने लगे थे, जिसके कारण कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी थी।
दोपहर 12 बजे सदन के समवेत होते ही विपक्षी दलों के सदस्य एसआईआर और वोट चोरी के मुद्दे पर नारे लगाते हुए शोरगुल करने लगे। बड़ी संख्या में सदस्य सदन के बीचों-बीच आ गये थे। कुछ सदस्य तख्तियां लिये थे, जिन पर एसआईआर और वोट चोरी के विरोध में नारे लिखे थे।
पीठासीन अधिकारी कृष्ण प्रसाद तेन्नेटी ने शोरगुल के बीच ही विधायी दस्तावेज पटल पर रखवाये।
इसके बाद श्री तेन्नेटी ने हंगामा कर रहे सदस्यों से कहा कि वे अपने-अपने स्थानों पर जायें और कार्यवाही चलाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि शोरगुल में उनकी कोई बात सुनी नहीं जा पा रही है। वे अपने-अपने स्थानों पर जायें और वहां से अपनी बात कहें, वह सदस्यों को उनकी बात कहने का मौका देंगे।
श्री तेन्नेटी की अपील का हंगामा कर रहे सदस्यों पर कोई असर नहीं पड़ा और शोरशराबा तेज हो गया। इस पर पीठासीन अधिकारी ने कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
इससे पहले पूर्वाह्न 11 बजे श्री बिरला ने सदन की कार्यवाही शुरू करवाते ही कहा कि संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल सभी भाषाओं में सदन की कार्यवाही का अनुवाद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुनिया में यह पहला संसद है, जहां इतनी भाषाओं में कार्यवाही का अनुवाद किया जा रहा है, यह हमारे लिए गर्व की बात है।
अध्यक्ष ने प्रश्न काल जैसे ही शुरू किया, विपक्षी दलों के सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन के बीचों-बीच आ गये। हंगामे के बीच ही गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि हमारी सरकार सभी भाषाओं के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है।
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि तमिलनाडु सरकार को पीएम आवास योजना के तहत जो धनराशि दी गयी, उसका इस्तेमाल नहीं किया गया, जिससे गरीबों के घर नहीं बन पाये हैं। यह गरीबों के साथ धोखा है।
प्रश्न काल के दौरान हंगामा जारी रहा, जिस पर श्री बिरला ने कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

सियासी मियार की रीपोर्ट