टी-सीरीज़ प्रस्तुत पवन सिंह और ज़रीन खान का गाना ‘प्यार में हैं हम’ रिलीज…

मुंबई, 20 अगस्त टी-सीरीज़ प्रस्तुत रोमांटिक गाना ‘प्यार में हैं हम’ रिलीज हो गया है। गाना ‘प्यार में हम’ में ज़रीन खान और भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह नज़र आ रहे हैं। इस गीत को पवन सिंह और पायल देव ने गाया है, संगीत भी पायल देव का है और इसके बोल कुनाल वर्मा ने लिखे हैं। यह धुन बारिश के मौसम में प्यार के जादू को खूबसूरती से बयां करती है। इस म्यूज़िक वीडियो की कहानी एक फिल्म सेट की पृष्ठभूमि पर आगे बढ़ती है, जहां रील और रियल का संगम दिखता है और एक रोमांस पर्दे पर ज़िंदगी पा लेता है। ज़रीन खान की खूबसूरत साड़ियों में अदाएं दर्शकों को मोहित करती हैं, वहीं पवन सिंह अपनी आवाज़ और स्क्रीन प्रेज़ेंस से एक बार फिर सबका दिल जीत लेते हैं।
पवन सिंह ने कहा, “इस गाने का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहतरीन अनुभव रहा और ज़रीन के साथ काम करना इसे और भी खास बना दिया। पायल देव के साथ यह सहयोग मज़ेदार और यादगार रहा। गाने में बहुत गहरी भावनाएं हैं और मुझे यक़ीन है कि दर्शक इससे गहराई से जुड़ पाएंगे।” ज़रीन खान ने कहा, “मुझे इस गाने की शूटिंग बेहद पसंद आई। बारिश, रोमांस और सेट का पूरा माहौल इतना खूबसूरत था कि सब कुछ जादू जैसा लग रहा था। साड़ी हमेशा एक बहुत ही ग्रेसफुल लुक देती है और जब इसे इतने रोमांटिक गाने के साथ जोड़ा जाए तो यह और भी खास बन जाता है। पवन जी ने अपनी आवाज़ से वाकई जादू रच दिया है और मैं चाहती हूं कि दर्शक भी इसे स्क्रीन पर महसूस करें।” यह गाना अब टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल और सभी म्यूज़िक स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal