दिल्ली: रिश्वत मामले में नारकोटिक्स विभाग के दो निरीक्षक और नर्सिंग होम मालिक गिरफ्तार…

नई दिल्ली, 27 अगस्त । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 10 लाख रुपये की कथित रिश्वतखोरी के मामले में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), लखनऊ के दो निरीक्षकों और एक निजी नर्सिंग होम के मालिक को मंगलवार को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने बताया कि निरीक्षकों महिपाल सिंह एवं रवि रंजन और नर्सिंग होम के मालिक गयासुद्दीन अहमद को प्राथमिकी दर्ज करने के कुछ घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई के अनुसार, जांच एजेंसी को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि उक्त निरीक्षक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और प्रतिबंधित दवा खरीदने के आरोप में गयासुद्दीन अहमद को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर रिश्वत मांग रहे हैं।
सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘जांच के दौरान, निजी नर्सिंग होम के मालिक द्वारा केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों को दी गई 10 लाख रुपये की रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई है।’’
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal