तेलंगाना : सड़क दुर्घटना में घायल हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की मौत…

हैदराबाद, 28 अगस्त । हैदराबाद में पिछले महीने एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए आंध्र प्रदेश के एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) की बुधवार को शहर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
हैदराबाद के निकट चौटुप्पल में 26 जुलाई को एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से आंध्र प्रदेश पुलिस के दो पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) की मौत हो गई थी तथा अतिरिक्त एसपी के डी एम वी आर प्रसाद (56) एवं एक हेड कांस्टेबल घायल हो गए थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों का यहां एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा था और बाद में हेड कांस्टेबल को छुट्टी दे दी गई थी।
पुलिस ने पहले बताया था कि ये पुलिस अधिकारी किसी आधिकारिक काम से कार में सवार होकर विजयवाड़ा से हैदराबाद जा रहे थे।
उसने बताया कि उनकी कार के आगे चल रहे वाहन के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए और उससे टकराने से बचने की कोशिश में कार डिवाइडर से टकरा गई।
पुलिस ने बताया था कि डिवाइडर से टकराने के बाद कार सड़क के दूसरी ओर गिर गई और सामने से आ रहे एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal