प्रधानमंत्री को अपशब्द बोलने का आरोपी युवक गिरफ्तार…
दरभंगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां की गाली देने वाले शख्स को बिहार के दरभंगा जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा है। वह जीप ड्राइवर है। दरभंगा के एसएसपी ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। रिजवी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बनाए गए एक स्वागत मंच से पीएम मोदी की मां के बारे में अपशब्द कहे थे। सार्वजनिक रूप से गाली देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद एफआईआर दर्ज की गई। यह मंच कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद की ओर से तैयार किया गया था, जिन्होंने एक दिन पहले ही माफी भी मांगी। रिपोर्ट्स के अनुसार देर रात छापेमारी कर रिजवी उर्फ राजा को पकड़ लिया गया। पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले में विस्तृत जानकारी देगी। आरोप है कि राजा ने ही मंच से खड़े होकर पीएम मोदी को गाली दी थी। पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है। रिजवी दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भपुरा गांव का रहने वाला है। पीएम मोदी को गाली देने वाला आरोपी मोहम्मद रिजवी ड्राइवर है। वह पिकअप चलाने का काम करता है। वह किसी राजनीतिक दल से जुड़ा है या नहीं, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। फिलहाल उसे दरभंगा के सिमरी थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है। उस पर अतरबेल में कांग्रेस नेता मो. नौशाद के बनाए मंच से पीएम मोदी को अपशब्द कहने का आरोप है। बता दें कि इस मामले में कार्रवाई के लिए केवटी के भाजपा विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण चौधरी मन्ना ने पुलिस को आवेदन दिया था। इसके बाद एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के आदेश पर सिमरी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
क्या है मामला?
बिहार चुनाव से पहले एसआईआर के मुद्दे पर वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का काफिला बुधवार को दरभंगा पहुंचा था। यहां जाले विधानसभा क्षेत्र के सिमरी में कांग्रेस के टिकट दावेदार मोहम्मद नौशाद की ओर से स्वागत मंच तैयार किया गया था। इस मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां की गाली दी गई, जिसका वीडियो वायरल हो गया था।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal