‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का दूसरा गाना तू पहली तू आख़िरी रिलीज…

मुंबई, 30 अगस्त। आर्यन खान के निर्देशन में बनी पहली सीरीज़ ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का दूसरा गाना तू पहली तू आख़िरी रिलीज हो गया है। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। वह अपकमिंग सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के साथ डेब्यू करने वाले हैं। इस सीरीज का दूसरा गाना तू पहली तू आख़िरी रिलीज हो गया है। यह गाना एक दिल छू लेने वाली रोमांटिक धुन है, जो मोहब्बत और अमर रिश्ते की गहराई को पकड़ता है।लक्ष्य और सहेर बंबा पर फिल्माया गया यह गीत रोमांस के प्रति एक नाज़ुक अर्पण की तरह खुलता है, जो दर्शकों को आर्यन खान की बनाई दुनिया की और भी अंतरंग झलक देता है। शशवत सचदेव द्वारा कंपोज़, प्रोड्यूस और अरेंज किया गया, कुमार के बोल और अरिजीत सिंह की आवाज़ के साथ, तू पहली तू आख़िरी टी-सीरीज़ लेबल के तहत रिलीज़ हुआ है। ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस सीरीज का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया है।बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान सह-निर्माता हैं।इस शो में बॉबी देओल, लक्ष्य, सहेर बंबा, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह, विजयंत कोहली, गौतमी कपूर और रजत बेदी नज़र आएंगे।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal