कालकाजी मंदिर में सेवादार की हत्या पर केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना, दिल्ली की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल…

नई दिल्ली, 30 अगस्त। कालकाजी मंदिर के अंदर घुसकर सेवादार की हत्या का मामला राजनीतिक गलियारे में भी उठ गया है। आम आदमी पार्टी (आप) अपने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस हत्याकांड के लिए भाजपा सरकार पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से एक बड़ा सवाल उठाया है।
केजरीवाल ने इंटरनेट मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में लिखा है, “कालकाजी मंदिर के अंदर सेवादार की निर्मम हत्या करने से पहले इन बदमाशों के हाथ नहीं कांपे? ये कानून व्यवस्था की विफलता नहीं तो और क्या है? भाजपा के चारों इंजनों ने दिल्ली का ये हाल कर दिया है कि अब मंदिरों में भी ऐसी वारदातें हो रही हैं। क्या दिल्ली में कोई सुरक्षित है भी या नहीं?”
बता दें कि कालकाजी मंदिर में पीट-पीटकर एक सेवादार की हत्या का मामला शनिवार को सामने आया है। यहां दर्शन के लिए आए लोगों ने एक सेवादार की लाठियों और घूंसों से हमला कर हत्या कर दी। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि चुनरी प्रसाद को लेकर उन लोगों के बीच बहस हुई थी। एक आरोपी को स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर ही पकड़ लिया। इस बीच लोगों ने उसकी जमकर पिटाई भी कर दी। इसके बाद आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया गया। अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal