‘कांग्रेस अपने समय में जीएसटी लागू करना असंभव मानती थी, पर अब…’ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का तंज..

नई दिल्ली, 04 सितंबर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी एक समय जीएसटी (जीएसटी) को लागू करना असंभव मानती थी, लेकिन मोदी सरकार ने न केवल इसे सफलतापूर्वक लागू किया, बल्कि अब आम लोगों पर बोझ कम करने के लिए दूसरे चरण के सुधारों के साथ इसे आगे बढ़ा रही है।
बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘क्या कांग्रेस पार्टी तंबाकू और गुटखा पर पांच फीसदी टैक्स की मांग कर रही है? कांग्रेस पार्टी चाहती है कि हम इसे 5 फीसदी पर दें। कांग्रेस पार्टी अपने समय में जीएसटी लागू करना असंभव मानती थी। हमने मोदी जी के नेतृत्व में दूसरी पीढ़ी के सुधार लागू किए हैं और कर भी रहे हैं ताकि लोगों को उनकी रोजमर्रा की चीजों पर राहत मिले।’
उन्होंने कहा, ‘एमएसएमई और श्रम-प्रधान इकाइयों को भी राहत मिलेगी, जिससे अनुपालन आसान होगा। कांग्रेस को तय करना चाहिए कि वह जनता के हित के मुद्दों पर विरोध करना चाहती है या समर्थन। जनता आपको बेनकाब कर देगी।’ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आवश्यक वस्तुओं, ऑटोमोबाइल, कृषि इनपुट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की एक विस्तृत श्रृंखला पर जीएसटी दरों में व्यापक कटौती की घोषणा की।
जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत की दरों को मिलाकर जीएसटी दरों को 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो स्लैब में तर्कसंगत बनाने का निर्णय लिया गया।
जीवन बीमा पर जीएसटी को पूरी तरह हटाने की घोषणा
सीतारमण ने व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर जीएसटी को पूरी तरह हटाने की घोषणा की। किसानों और कृषि क्षेत्र को इन सुधारों से काफी लाभ होगा, क्योंकि ट्रैक्टर के टायर और उसके पुर्जे, जो पहले 18 प्रतिशत जीएसटी के अंतर्गत आते थे, अब केवल 5 प्रतिशत की दर से कर के दायरे में आएंगे, जबकि ट्रैक्टरों पर भी कर की दर 12 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत हो जाएगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal