वाईआरएफ म्यूजिक ने रिलीज किया सैयारा का एक्सटेंडेड एल्बम…

मुंबई, 12 सितंबर। यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) वाईआरएफ म्यूजिक ने ब्लॉकबस्टर फिल्म सैयारा का एक्सटेंडेड एल्बम रिलीज किया है। मोहित सूरी के निर्देशन और वाईआरएफ सीईओ अक्षय विधानी निर्मित फिल्म सैयारा ने दो नए कलाकारों अहान पांडे और अनीत पड्डा को लॉन्च किया, जिन्होंने अपनी अदाकारी से पूरे भारत को दीवाना बना दिया और आज वे जनरेशन-ज़ी के नए सुपरस्टार बन चुके हैं।
‘सैयारा’ का सराहा गया म्यूज़िक एल्बम भी कई रिकॉर्ड तोड़ चुका है। फैंस के अपार प्यार और लगातार अनुरोध को देखते हुए, वाईआरएफ म्यूजिक ने सैयारा एक्सटेंडेड एल्बम रिलीज़ किया है, जिसमें दो नए ट्रैक: ‘बरबाद – रॉक वर्ज़न’ और ‘साथ तू चल हमसफ़र’ शामिल है।
वाईआरएफ के वाइस प्रेसिडेंट (डिजिटल और न्यू मीडिया) आनंद गुरनानी ने कहा, “वाईआरएफ हमेशा से मौलिक संगीत और कहानियों का घर रहा है। सैयारा इस मौलिकता का नतीजा है और इसने दिखा दिया कि भारतीय संगीत दुनिया के बड़े एल्बमों के साथ खड़ा हो सकता है। इसकी वैश्विक सफलता इस बात का सबूत है कि दर्शक आज भी प्रामाणिकता की तलाश में हैं।” सैयारा का एक्सटेंडेड एल्बम अब सभी प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal