Sunday , November 23 2025

असम दौरे पर पीएम मोदी: जनसभा में मां की तस्वीर देखकर हुए भावुक, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और विकास पर की बात…

असम दौरे पर पीएम मोदी: जनसभा में मां की तस्वीर देखकर हुए भावुक, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और विकास पर की बात…

दरांग (असम) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम का दौरा किया, जहाँ उन्होंने ₹18,530 करोड़ से अधिक की विभिन्न बुनियादी ढाँचा और औद्योगिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। दरांग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी अपनी मां की तस्वीर देखकर भावुक हो गए। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का उल्लेख किया।

भावुक क्षण और कांग्रेस पर हमला
जनसभा के दौरान, जब एक बच्चा प्रधानमंत्री की दिवंगत माँ हीराबेन मोदी की तस्वीर लेकर मंच पर पहुँचा, तो पीएम मोदी भावुक हो गए। उन्होंने अपनी माँ के प्रति सम्मान व्यक्त किया और अपनी भावनाओं को काबू करते हुए लोगों को संबोधित करना जारी रखा।

इसके बाद, उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस दिन भारत सरकार ने भूपेन हजारिका को भारत रत्न से सम्मानित किया, उस दिन कांग्रेस के एक अध्यक्ष ने कथित तौर पर कहा था कि “मोदी नाचने-गाने वालों को भारत रत्न दे रहे हैं।” पीएम मोदी ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से दी गई गालियों को तो बर्दाश्त कर लेते हैं, क्योंकि वह भगवान शिव के भक्त हैं और सारा जहर निगल जाते हैं, लेकिन जब कोई दूसरों का अपमान करता है तो वह सहन नहीं कर पाते। उन्होंने 1962 के युद्ध के दौरान पंडित नेहरू की कथित टिप्पणी का भी जिक्र किया, जिसके घाव आज भी पूर्वोत्तर के लोगों के दिल में ताजा हैं।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘नया भारत’ का संकल्प
प्रधानमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भी बात की। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान भारत ने पाकिस्तान की आतंकी साजिशों का ऐसा करारा जवाब दिया कि देश की ताकत की गूंज पूरी दुनिया तक गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि नया भारत किसी भी कीमत पर अपनी सुरक्षा और स्वाभिमान से समझौता नहीं करेगा और दुश्मन किसी भी कोने में सुरक्षित नहीं रहेगा। उन्होंने 1962 के युद्ध के समय भूपेन हजारिका के योगदान को भी याद किया, जिन्होंने अपने गीतों से राष्ट्र के संकल्प को और मजबूत किया और लोगों में नई ऊर्जा तथा साहस भरा।

‘ईस्ट का है 21वीं सदी का अगला हिस्सा’
पीएम मोदी ने असम में हो रहे विकास कार्यों पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि पूरा देश विकसित भारत के निर्माण के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है और इस संकल्प में पूर्वोत्तर की बहुत बड़ी भूमिका है। उन्होंने बताया कि ‘डबल इंजन’ सरकार असम को कनेक्टिविटी और उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा के केंद्र में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के 25 साल बीत चुके हैं और अब 21वीं सदी का अगला हिस्सा ‘ईस्ट’ का है, ‘नॉर्थ ईस्ट’ का है। जनसभा में, उन्होंने ₹18,530 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उल्लेख किया, जिसमें दरांग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, एक जीएनएम स्कूल, बीएससी नर्सिंग कॉलेज, और गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना शामिल हैं, जो राज्य के विकास में महत्वपूर्ण यो गदान देंगी।

सियासी मियार की रीपोर्ट