फिल्म ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीमियर पर सितारों की भीड़, देखें कौन-कौन पहुंचा..

मुंबई, 19 सितंबर । शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने निर्देशक के तौर पर अपनी पहली फिल्म ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीमियर का आयोजन किया। इस खास मौके पर बॉलीवुड के जाने-माने चेहरों ने शिरकत कर महफिल में चार चांद लगा दिए। यहाँ तक कि भारत के सबसे धनी परिवार, अंबानी परिवार के सदस्य भी इस प्रीमियर का हिस्सा बने।
प्रीमियर में दिखे ये प्रमुख चेहरे
इस इवेंट में फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक-दूसरे से मिलते-जुलते सफेद लिबास में नज़र आए।
विजय और तमन्ना ने भी प्रीमियर में शिरकत की, लेकिन दोनों अलग-अलग आए।
विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर एक साथ कैमरे के सामने आए।
अंबानी परिवार की बहुएं राधिका मर्चेंट और श्लोका मेहता, साथ ही ईशा अंबानी, ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मुकेश अंबानी भी अपनी पत्नी के साथ इस इवेंट में नजर आए।
आर्यन खान की कथित गर्लफ्रेंड, ब्राज़ीलियाई अभिनेत्री और मॉडल लारिसा बोन्नेसी ने अपनी खूबसूरती से सबका ध्यान खींचा।
अभिनेत्री अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर भी अपने-अपने स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं।
काजोल और अजय देवगन भी इस खास शाम में शामिल हुए।
कजिन खुशी कपूर और शनाया कपूर भी अपने ग्लैमरस लुक में इवेंट का हिस्सा बनीं।
अभिनेता अरशद वारसी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे। वह जल्द ही ‘जॉली एलएलबी 3’ में नजर आने वाले हैं।
फरहान अख्तर अपनी पत्नी शिबानी के साथ आए।
संजय कपूर अपनी पत्नी महीप और बेटे के साथ मौजूद थे।
प्रोड्यूसर जोड़ी जैकी और उनकी बहन दीपशिखा भगनानी भी इस प्रीमियर में नजर आईं।
सीमा और मनोज पाहवा अपनी बेटी के साथ इवेंट में दिखे।
चंकी पांडे और भावना पांडे भी इस खास मौके पर आए।
ईशा अंबानी और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भी एक साथ कैमरे में कैद हुईं।
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा और कॉमेडियन समय रैना भी इस प्रीमियर का हिस्सा बने।
फराह खान और करण जौहर अपनी चमकदार पोशाकों में नजर आए।
ओरी भी इस पार्टी में शामिल हुए, जैसा कि अक्सर होता है।
मीरा राजपूत अकेले ही पहुंचीं, जबकि उनके पति शाहिद कपूर उनके साथ नहीं थे।
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने अपने डॉक्टर पति के साथ इवेंट में आईं।
कुल मिलाकर, यह स्क्रीनिंग बॉलीवुड की दुनिया से जुड़ी सभी हस्तियों के लिए एक यादगार इवेंट बन गया, जहाँ उन्होंने न सिर्फ आर्यन खान की पहली फिल्म को समर्थन दिया, बल्कि अपने शानदार फैशन स्टेटमेंट से नए ट्रेंड्स भी सेट किए।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal