Sunday , November 23 2025

वीडीजी सदस्य ने अपने निजी हथियार से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या.

वीडीजी सदस्य ने अपने निजी हथियार से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या.

किश्तवाड़,। किश्तवाड़ जिले में शनिवार को एक ग्राम रक्षा रक्षक (वीडीजी) सदस्य ने कथित तौर पर अपने निजी हथियार से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान किश्तवाड़ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत अकरा कुंतवाड़ा इलाके के निवासी प्रेम चंद (38) पुत्र टेक चंद के रूप में हुई है। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुँची और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

सियासी मियार की रीपोर्ट