ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंधाना ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी.
नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भारतीय क्रिकेट के इतिहास में रिकॉर्डों की बरसात कर दी। 413 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मंधाना ने महज़ 50 गेंदों में शतक ठोककर भारत के वनडे इतिहास (पुरूष और महिला) का सबसे तेज़ शतक जड़ा। मंधाना का यह शतक विराट कोहली (52 गेंद बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2013), वीरेंद्र सहवाग (60 गेंद बनाम न्यूज़ीलैंड, 2009) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (62 गेंद बनाम न्यूज़ीलैंड, 1988) जैसे दिग्गजों से भी आगे निकल गया।
इसके अलावा यह मंधाना का लगातार दूसरा शतक था, जिसने उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट में एक और खास मुकाम दिला दिया। उन्होंने 2024 में भी लगातार दो शतक लगाए थे और अब 2025 में भी यह कारनामा दोहरा दिया है। मंधाना ने साबित कर दिया कि ऑस्ट्रेलिया जैसी मज़बूत टीम भी उनके सामने टिक नहीं सकती। महिला वनडे क्रिकेट में उनके खिलाफ यह उनका चौथा शतक है। इस मामले में वे अब दुनिया की चुनिंदा बल्लेबाज़ों में शामिल हो गई हैं। इसके अलावा मंधाना ने 2024 और 2025—दोनों सालों में चार-चार शतक जड़ दिए हैं। महिला वनडे क्रिकेट में यह उपलब्धि बहुत कम बल्लेबाज़ों ने हासिल की है। इस पारी के बाद मंधाना के महिला वनडे में कुल शतक की संख्या 13 हो गई है। अब वे सिर्फ मेग लैनिंग (15) और सूज़ी बेट्स (13) जैसी महान बल्लेबाज़ों के बराबर खड़ी हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal