वाशिम : मोबाइल शॉप से 7.34 लाख की चोरी का 72 घंटे में खुलासा, एक गिरफ्तार..

वाशिम, 22 सितंबर । महाराष्ट्र के वाशिम जिले के रिसीड शहर में हुई मोबाइल चोरी की बड़ी वारदात का पुलिस ने 72 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने चोरी के 7 लाख 34 हजार रुपए के पूरे सामान के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
चोर ने 15 सितंबर की रात सिविल लाइंस इलाके में सागर मोबाइल एंड इलेक्ट्रिकल्स की दुकान का शटर काटकर 31 मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रिकल सामान चुरा लिए थे।
जब सुबह मालिक ने दुकान खोली तो उसे चोरी की घटना के बारे में पता चला। इसके बाद उसने चोरी की सूचना पुलिस को दी। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस अधीक्षक अनुज तारे के मार्गदर्शन में रिसीड पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस ने गुप्त सूचनाओं और तकनीकी मदद के आधार पर आरोपी शाहिल शाह हकीम शाह (18) की पहचान की। जांच में पता चला कि आरोपी शाहिल गजानन नगर रिसीड में रहता है।
आरोपी पुलिस को लगातार चकमा देने के लिए अपनी लोकेशन बदल रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि शाहिल शाह कोल्हापुर, सतारा और पुणे जैसे शहरों में घूम रहा था, जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर पुणे में छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के बाद, पुलिस ने चोरी किए गए सभी 31 मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ी और इलेक्ट्रिकल सामान बरामद कर लिए, जिनकी कुल कीमत 7 लाख 34 हजार रुपए है।
पुलिस का मानना है कि आरोपी कई अन्य वारदातों में शामिल हो सकता है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। पुलिस इससे पहले की घटनाओं में शामिल उसके साथियों की भी तलाश कर रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कई महंगे फोन बरामद किए गए हैं। आरोपी कितने समय से इस घटना को अंजाम दे रहा है, इसका पता लगाया जा रहा है। इसकी भी जांच की जा रही है कि आरोपी मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को किसे बेचने वाला था।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal