Sunday , November 23 2025

‘जॉली एलएलबी 3’ ने तीन दिनों में 53 करोड़ से अधिक की कमाई की…

‘जॉली एलएलबी 3’ ने तीन दिनों में 53 करोड़ से अधिक की कमाई की…

मुंबई, 22 सितंबर। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी वाली फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ ने भारतीय बाजार में अपने पहले वीकेंड के दौरान तीन दिनों में भारतीय बाजार में 53 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है।
सुपरहिट फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ में अरशद वारसी ने मुख्य भूमिका निभायी थी। इसके बाद इसके सीक्वल ‘जॉली एलएलबी 2’ में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आये। अब ‘जॉली एलएलबी 3’ में दोनों हिट ‘जॉली’ यानी अक्षय कुमार और अरशद कुमार की जोड़ी नजर आयी है।’जॉली एलएलबी 3′ की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर कोर्टरूम ड्रामा ‘जॉली एलएलबी 3’ ने 19 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। ‘जॉली एलएलबी 3’ को क्रिटिक्स के भी शानदार रिव्यू मिले हैं। ‘जॉली एलएलबी 3′ को रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं।’जॉली एलएलबी 3’ ने भारतीय बाजार में पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 12.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने दूसरे दिन इसने 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, अब इसके तीसरे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। ‘जॉली एलएलबी 3’ ने तीसरे दिन 21 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।इस तरह भारतीय बाजार में फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ ने 53.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

सियासी मियार की रीपोर्ट