रांची के कडरू सहित अन्य ठिकानों पर ईडी की छापेमारी…
रांची, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम मंगलवार को राजधानी रांची में कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम रांची के कांके स्थित कांके रिसॉर्ट, रातू रोड स्थित सुखदेव नगर और कडरू में अलग-अलग ठिकानों पर तलाशी कर रही है। उल्लेखनीय है कि जमीन घोटाला में मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों की जांच कर रही ईडी की टीम ने 10 जुलाई 2024 को भी कांके प्रखंड से अंचल क्षेत्र में विवादित जमीन का सत्यापन किया था। टीम ने जिस जमीन का सत्यापन किया था, वह कांके के चामा मौजा में सीएनटी और सरकारी जमीन थी। ईडी की टीम कांके रिसार्ट एवं कांके अंचल पहुंच कर जमीन के दस्तावेज भी खंगाले थे। बताया जा रहा है कि उसी जमीन मामले में यह ताजा छापेमारी की जा रही है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal