28 सितंबर को स्टार गोल्ड पर होगा फिल्म ‘सरज़मीं’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर.

मुंबई, 25 सितंबर । काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान की फिल्म ‘सरज़मीं’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर 28 सितंबर को दोपहर 12 बजे स्टार गोल्ड पर होगा। धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित और कायोज़ ईरानी द्वारा निर्देशित, ‘सरज़मीं’ अटूट पारिवारिक रिश्तों, छुपे हुए रहस्यों और त्याग की कहानी है। इस फिल्म में काजोल ने एक ऐसी मां का किरदार निभाया है जिसके अतीत का एक राज उसके परिवार की नींव हिला देता है। वहीं, पृथ्वीराज सुकुमारन अपनी दमदार परफॉर्मेंस से फिल्म में जान डालते हैं, और इब्राहिम अली खान ने अपने किरदार में संवेदनशीलता और ताजगी भरी है। वर्ल्ड टीवी प्रीमियर पर बात करते हुए, इब्राहिम अली खान ने कहा, “यह फिल्म मेरे जीवन का सबसे अविश्वसनीय सीखने का अनुभव रहा है और एक ऐसी यात्रा जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा।यह फिल्म सिर्फ एक थ्रिलर नहीं, बल्कि प्यार, वफादारी और उन त्यागों के बारे में एक इमोशनल कहानी है जो परिवारों को एक साथ जोड़ती है।”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal