पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘ओजी’ की कमाई में आई गिरावट.
मुंबई, । तेलुगू सुपरस्टार पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। रिलीज़ के पहले ही दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका करते हुए शाहरुख खान की ‘जवान’, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और विक्की कौशल की ‘छावा’ जैसी बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया। अब फिल्म के पांचवें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने रिलीज के पांचवें दिन सभी भाषाओं में मिलाकर लगभग 8.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यह फिल्म का अब तक का सबसे कमजोर दिन रहा। जहां चौथे दिन इसने करीब 18.5 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं पांचवें दिन की कमाई में बड़ी गिरावट देखने को मिली। फिर भी, रिलीज के महज 5 दिनों में ही फिल्म का कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 147.70 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
‘दे कॉल हिम ओजी’ के जरिए इमरान हाशमी ने तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू किया है और उनका आगमन बेहद जोरदार रहा है। फिल्म में पवन कल्याण के साथ इमरान की एक्टिंग को भी दर्शकों और समीक्षकों दोनों की तरफ से खूब सराहा जा रहा है। इमरान ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है, और उनका दमदार अवतार देखकर दर्शकों ने तालियां और सीटियां बजाकर उनका उत्साह व्यक्त किया। फिल्म के क्लाइमैक्स को भी लोगों ने काफी पसंद किया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal