Sunday , November 23 2025

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, उमस और गर्मी से मिली राहत..

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, उमस और गर्मी से मिली राहत..

नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी और एनसीआर में मंगलवार को तेज बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने दिनभर सामान्यतः बादल छाए रहने और लगातार बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में आज तेज बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। फिरोजशाह रोड, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के आसपास के इलाकों समेत अन्य जगहों पर पानी भरने से आवागमन प्रभावित हुआ। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि अगले 2 से 3 घंटों में गुरुग्राम और एनसीआर के अन्य हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा अगले 6 घंटों में नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, पीतमपुरा, बागपत और हरियाणा के झज्जर, रोहतक, भिवानी में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। अचानक हुई बारिश से जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।

सियासी मियार की रीपोर्ट