Sunday , November 23 2025

विजयन ने दिल्ली में मलयाली छात्रों पर हमले को लेकर शाह को लिखा पत्र..

विजयन ने दिल्ली में मलयाली छात्रों पर हमले को लेकर शाह को लिखा पत्र..

तिरुवनंतपुरम, 04 अक्टूबर। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने दो मलयाली छात्रों पर नई दिल्ली में पुलिस द्वारा कथित हमला किये जाने के मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हस्तक्षेप करने और घटना की उच्च-स्तरीय जांच की मांग की है।

गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों, आई.डी. अश्वनाथ और के. सुधीन को कथित तौर पर पुलिस ने हिंदी में बात करने के लिए मजबूर किया और फिर उन पर क्रूर हमला किया।

इस मामले पर ‘गहरा खेद’ व्यक्त करते हुए श्री विजयन ने कहा कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने श्री शाह के लिखे अपने पत्र में कहा, “देश के विभिन्न हिस्सों से छात्र विभिन्न राज्यों में उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं। उनकी भाषा और संस्कृति का सम्मान किया जाना चाहिए। पुलिस अधिकारियों द्वारा इस तरह के दुर्व्यवहार की खबरें बेहद परेशान करने वाली हैं।”

उन्होंने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां नागरिकों को उत्पीड़न और असामाजिक तत्वों से बचाने के लिए बाध्य हैं। उन्होंने कहा, “अगर पुलिस खुद इस तरह का व्यवहार करेगी, तो इससे दूसरों को छात्रों और प्रवासी मज़दूरों को निशाना बनाने का प्रोत्साहन मिलेगा।” मुख्यमंत्री ने श्री शाह से 24 सितंबर को हुई इस घटना की निष्पक्ष, निष्पक्ष और समयबद्ध जाँच सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

सियासी मियार की रीपोर्ट