जलता कुंभकरण का पुतला गिरने से फोटोग्राफर झुलसा..

श्रीगंगानगर, । राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ शहर में नगर पालिका द्वारा गुरुवार को आयोजित सार्वजनिक दशहरा उत्सव में रावण दहन के दौरान कुंभकरण का जलता हुआ पुतला गिरने से एक फोटोग्राफर घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित दशहरा उत्सव पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामप्रताप कासनिया, विधायक डूंगरराम गैदर और अन्य ने भगवान श्री राम लक्ष्मण और हनुमान की पूजा अर्चना करके सूर्यास्त से पूर्व प्रतीक स्वरूप रावण के छोटे पुतले का दहन किया गया।
इसके बाद एक घंटे तक रंगीन आतिशबाजी का शानदार कार्यक्रम नगर पालिका की तरफ से आयोजित किया गया। भव्य आतिशबाजी के बाद सबसे पहले मेघनाथ का पुतला दहन किया गया। उसके बाद कुंभकरण का पुतला दहन करने के बाद रावण का पुतले का दहन किया गया। उसके जलने के दौरान कुंभकरण का जलता हुआ पुतला फोटोग्राफी कर रहे लक्ष्मणसिंह राठौड़ के ऊपर गिर गया। जिससे राठौड़ उसके नीचे दब गया।
पुलिस कर्मियों ने पुतले के नीचे से लक्षमण सिंह राठौड़ को निकाला और उसे 108 ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया। उसके दोनों हाथ एवं पीठ जल गए हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal