फिल्म गोडे गोडे चा 2 का ट्रेलर रिलीज़
मुंबई, 04 अक्टूबर। ज़ी स्टूडियोज़ और वीएच एंटरटेनमेंट की फिल्म गोडे गोडे चा 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म गोडे गोडे चा 2 में एमी विर्क, तान्या, गिताज़ बिंद्राखिया, गुरजैज़, निर्मल ऋषि, निकीत ढिल्लों और सरदार सोही मुख्य भूमिकाओं में हैं। एमी विर्क ने कहा, इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए वाकई यादगार रहा। कहानी में जहाँ ढेर सारे कॉमिक ट्विस्ट हैं, वहीं एक गहरा और सार्थक संदेश भी समाहित है। अपने किरदार को नए सेटअप में बदलते और ढलते दिखाना मेरे लिए मज़ेदार होने के साथ-साथ चुनौतीपूर्ण भी रहा। सेट पर मौजूद ऊर्जा बेहद संक्रामक थी और अब मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूँ कि दर्शक इस हँसी और भावनाओं से भरी इस रोलरकोस्टर राइड का आनंद उठाएँ।
तान्या ने कहा, यह फिल्म कई मायनों में सशक्तिकरण दिखाती है। इसमें खूबसूरती से दिखाया गया है कि पुरुष औरमहिलाएँ बराबरी के साथ कैसे आगे बढ़ सकते हैं, जिम्मेदारियों को निष्पक्ष और संतोषजनक तरीके से बाँट सकते हैं और परंपराओं को आपसी सम्मान के साथ नए रूप में जी सकते हैं। यह किसी एक के ऊपर होने की बात नहीं है, बल्कि कँधे से कँधा मिलाकर चलने और अलग तरीके से मिलकर खुशी खोजने की बात है। यही हमारा फिल्म का असली संदेश है।;
निर्देशक विजय कुमार अरोड़ा ने कहा, सीक्वल में हमने हास्य और भावनाओं के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की है। यह कहानी सहअस्तित्व और आपसी सम्मान का जश्न मनाती है, यह दर्शाती है कि परंपराएँ अपनी मूल भावना को खोए बिना भी विकसित हो सकती हैं। इस जीवंत और प्रामाणिक माहौल में कलाकारों को अपने किरदारों को जीते देखना मेरे लिए रचनात्मक आनंद से कम नहीं था।
गोडे गोडे चा 2 ज़ी स्टूडियोज़ और वीएच एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस और जगदीप सिद्धू द्वारा लिखी गई है। यह फिल्म 21 अक्टूबर को रिलीज होगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal