रूस के कामचटका में ज्वालामुखी में 9.2 किलोमीटर ऊंची राख के गुबार उठे…

व्लादिवोस्तोक, 05 अक्टूबर । रूस के कामचटका प्रायद्वीप पर क्रोनोट्स्की ज्वालामुखी में शनिवार को समुद्र तल से 9.2 किलोमीटर की ऊँचाई तक राख के गुबार उठते हुए दिखाई दिये।
कामचटका ज्वालामुखी विस्फोट प्रतिक्रिया दल ने अपने टेलीग्राम चैनल पर बताया कि राख का उत्सर्जन स्थानीय समयानुसार सुबह 11:50 बजे (शुक्रवार को 23.50 बजे) हुआ, जिससे ज्वालामुखी के दक्षिण और दक्षिण-पूर्व में लगभग 85 किलोमीटर तक राख का गुबार फैल गया। एक लाल विमानन रंग कोड जारी किया गया है, जो स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात दोनों के लिए उच्च खतरे का संकेत देता है।
क्रोनोट्स्की ज्वालामुखी क्षेत्रीय राजधानी पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से लगभग 225 किलोमीटर और क्रोनोट्सकोय झील से 10 किलोमीटर पूर्व में स्थित है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal