लगातार दूसरी जीत के बाद हरमनप्रीत कौर का बयान: “पिच बल्लेबाज़ी के लिए आसान नहीं थी”
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला एकदिवसीय विश्व कप 2025 में पाकिस्तान पर 88 रनों की शानदार जीत दर्ज करने के बाद कहा कि कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ी के लिए आसान नहीं थी। पाकिस्तान पर बड़ी जीत से गदगद हरमनप्रीत ने मैच के बाद अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा, “बहुत खुश हूँ। हम सभी के लिए यह मैच बहुत महत्वपूर्ण था, और मुझे यकीन है कि भारत में भी सभी खुश होंगे।”
कप्तान ने पिच की प्रकृति को लेकर अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा, “सच कहूँ तो बल्लेबाज़ी करने के लिए पिच आसान नहीं थी। हम बस लंबे समय तक खेलना चाहते थे और देखना चाहते थे कि कितने रन बन सकते हैं। जब हमने यहाँ मई में त्रिकोणीय सीरीज़ खेली थी, तब पिचें अलग थीं, लेकिन पिछले दो दिनों की बारिश के कारण पिच थोड़ा रुक रही थी।” हरमनप्रीत ने बताया कि “मुख्य बात यह थी कि अंत तक विकेट बचाकर रखें, ताकि योजनाओं को लागू किया जा सके।”
गेंदबाज़ी और सुधार की आवश्यकता
हरमनप्रीत ने जीत का श्रेय टीम की गेंदबाज़ी को दिया और कुछ क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता भी बताई। उन्होंने कहा, “हमारी गेंदबाज़ी शानदार रही। क्रांति ने वाकई अच्छी गेंदबाज़ी की। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। रेणुका ने उसे सफलता दिलाने में मदद की।” हालांकि, उन्होंने टीम की कुछ कमियों की ओर भी इशारा किया, “हमने कई मौके बनाए, दुर्भाग्य से हमने उन्हें गंवा दिया। लेकिन अंत में जब आप जीतते हैं तो आपको खुशी होती है। जीत के बावजूद, टीम में कई चीज़ें ऐसी हैं जिनमें सुधार की ज़रूरत है।”
अंक तालिका में शीर्ष पर भारत
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान को 88 रन से हराकर, भारत ने इस विश्व कप में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारतीय टीम 4 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुँच गई है। वहीं, पाकिस्तान को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा और वह छठे नंबर पर खिसक गया है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में जीत का शत प्रतिशत रिकॉर्ड बरकरार रखा है। यह पाकिस्तान के खिलाफ उनका 12वाँ वनडे मुकाबला था, और विश्व कप में यह उनकी पाँचवीं जीत थी।
टॉस और ‘हाथ नहीं मिलाने की नीति’
मैच के दौरान एक दिलचस्प घटना भी हुई जब भारतीय टीम ने ‘हाथ नहीं मिलाने की नीति’ पर कायम रहते हुए, पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना से टॉस के दौरान हाथ नहीं मिलाया। इस नीति को एशिया कप में भारतीय पुरुष टीम ने भी अपनाया था। मैच रेफरी द्वारा टॉस के फैसले में हुई गलती के कारण टॉस पाकिस्तान के पक्ष में चला गया, जिसने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal