अमेरिकी सीनेट की भारत के राजदूत के रूप में सर्जियो गोर के नाम पर हां
अमेरिकी में सरकारी शटडाउन के बीच सीनेट ने मंगलवार को भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के रूप में सर्जियो गोर के नाम पर मुहर लगा दी। दो माह पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सर्जियो गोर को भारत के नए राजदूत के रूप में नामांकित किया था। सीनेट ने राष्ट्रपति के 100 से अधिक नामांकित लोगों की सूची को हरी झंडी दिखाई। 38 वर्षीय गोर को राष्ट्रपति ट्रंप का बेहद करीबी माना जाता है।
फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सीनेट रिपब्लिकन ने पार्टी लाइन के दायरे में मतदान करके ट्रंप के 107 नामांकितों के समूह की पुष्टि की। अब सीनेट के कैलेंडर में लंबित शेष नामांकितों की संख्या घटकर दहाई अंक में रह गई। ऊपरी सदन में सरकारी शटडाउन के बीच गतिरोध के दौरान सीनेट में हुए मतदान को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सीनेट ने ट्रंप के कई शीर्ष सहयोगियों के नामों को मंजूरी प्रदान की है।
इनमें पूर्व रिपब्लिकन सीनेट उम्मीदवार और पूर्व एनएफएल स्टार हर्शल वॉकर भी शामिल हैं। सीनेट ने वॉकर को बहामास और गोर को भारत में अगला अमेरिकी राजदूत नियुक्त करने के पक्ष में मतदान किया। सीनेट में गोर के पक्ष में 51 और विरोध में 47 वोट पड़े। सीनेट ने प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग के अध्यक्ष पॉल एटकिंस की 2031 तक आयोग में पुनर्नियुक्ति को भी मंजूरी प्रदान की है। सीनेट में हुए इस मतदान को अल्पसंख्यक नेता चक शूमर और उनके कॉकस के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है।
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, सीनेट ने कैलिफोर्निया के पॉल कपूर और फ्लोरिडा की अंजनि सिन्हा के नामांकन को भी मंजूरी प्रदान कर दी। ट्रंप ने पॉल कपूर को दक्षिण एशियाई मामलों के लिए सहायक विदेश मंत्री और अंजनि सिन्हा को सिंगापुर गणराज्य का राजदूत नामित किया था। उल्लेखनीय है कि अगस्त में राष्ट्रपति ट्रंप के कार्मिक निदेशक गोर को भारत में अगले अमेरिकी राजदूत और दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत के रूप में नामित किया गया था। पिछले माह सीनेट की विदेश संबंध समिति में अपने नाम की पुष्टि के लिए हुई सुनवाई में गोर ने भारत को अमेरिका का महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार बताया था।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal