12 अक्टूबर को जी सिनेमा पर होगा ‘रेड 2’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
मुंबई, 10 अक्टूबर । बॉलीवुड स्टार अजय देवगन,रितेश देशमुख और वाणी कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘रेड 2’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 12 अक्टूबर को रात आठ बजे, ज़ी सिनेमा पर होगा। अजय देवगन ने कहा, “अमय पटनायक की ईमानदारी और तेज दिमाग हमेशा दर्शकों को पसंद आया है। ‘रेड 2’ में उसकी जंग और बड़ी, कठिन और रोमांचक हो जाती है। अब जब फिल्म ज़ी सिनेमा पर आ रही है, मैं उत्सुक हूँ कि दर्शक वही थ्रिल और ड्रामा अब अपने घर बैठे महसूस कर पाएँगे।“
रितेश देशमुख ने कहा, “सबसे पहले मैं अपने किरदार के अजय देवगन से टकराव को हाइलाइट करना चाहूंगा। वह हमेशा फोकस्ड और कमिटेड रहते हैं। दादा मनोहर भाई चालाक और अप्रत्याशित है। ऐसे किरदार की परतें समझना चुनौतीपूर्ण होता है। फैसले, दबाव, ईमानदारी। एक्शन फिजिकल नहीं, बल्कि दिमागी है और इसे देखना मज़ेदार है। मैं बेहद उत्साहित हूँ कि दर्शक अब यह सब वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर में ज़ी सिनेमा पर देख पाएँगे।”
रेड 2 के निर्देशक राज कुमार गुप्ता ने कहा, “जब हमने पार्ट 1 बनाई थी, तब बस लोग इसे पसंद करें, यही सोचा था। सीक्वल का तुरंत ख्याल नहीं था। लेकिन नई कहानियों ने हमें प्रेरित किया कि इस किरदार को आगे ले जाएं। फिर एक साल तक मैंने और लेखकों ने मिलकर कहानी तैयार की। अब ‘रेड 2’ अपने वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ घरों में आ रही है, और यह रोमांचक एक्शन, सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर है। और मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूँ कि दर्शक इसकी तीव्रता को अपने घर बैठे महसूस करें। यह एक ऐसी कहानी है जो शुरू से अंत तक दर्शकों को उनकी सीटों पर बाँधे रखेगी।”
फिल्म ‘रेड 2’ के निर्माता भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार हैं। इस फिल्म को गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ के द्वारा प्रस्तुत किया गया है और यह एक पैनोरमा स्टूडियोज़ प्रोडक्शन है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal