दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 378 पर रोका
सेनुरन मुथुसामी (छह विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान को 378 के स्कोर पर समेटने के बाद लंच तक बिना कोई विकेट खोए 10 रन बना लिये है। पाकिस्तान ने कल के पांच विकेट पर 313 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। सुबह के सत्र में मुथुसामी ने मोहम्मद रिजवान (75) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को छठे सफलता दिलाई। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर नोमान अली (शून्य) और अगली गेंद पर साजिद खान (शून्य) को भी अपना शिकार बना लिया। पाकिस्तान का नौवां विकेट शाहीन शाह अफरीदी (सात) के रूप में गिर। उन्हें भी मुथुसामी ने आउट किया। इसके बाद 111वें ओवर की चौथी गेंद पर प्रीनेलान सुब्रायेन ने शतक की ओर बढ़ रहे आगा सलमान (93) को आउटकर पाकिस्तान की पारी का 378 के स्कोर पर अंत कर दिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से सेनुरन मुथुसामी ने छह विकेट लिये। प्रीनेलान सुब्रायेन को दो विकेट मिले। कगिसो रबाडा और साइमन हार्मर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। लंच के समय दक्षिण अफ्रीका ने बिना कोई विकेट गंवाये 10 रन बना लिये है और कप्तान एडन मारक्रम (नाबाद पांच) और रायन रिकलटन (चार) क्रीज पर मौजूद है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal