केरल के कन्नूर खदान में आकाशीय बिजली गिरने से दो प्रवासी मजदूरों की मौत

कन्नूर, 15 अक्टूबर । केरल के कन्नूर जिले के श्रीकंदपुरम के निकट नेडियांगा में भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से लैटेराइट खदान में काम कर रहे दो प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान असम निवासी जोस नाज़री (35) और ओडिशा निवासी राजेश (25) के रूप में हुई है। असम निवासी गौतम (40) भी घायल हो गया है और उन्हें परियारम स्थित कन्नूर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (केजीएमसीएच) में भर्ती कराया गया।
यह घटना मंगलवार दोपहर करीब दो बजे हुई। सहकर्मियों ने घायलों को श्रीकंदपुरम के एक नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। केजीएमसीएच के डॉक्टरों ने बाद में दोनों मज़दूरों को मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए केजीएमसीएच में रखा गया है।
मलप्पुरम जिले के कोंडोट्टी के निकट एक्कम्परम्बा में एक अलग घटना में कल शाम बिजली गिरने से दो निर्माण श्रमिक घायल हो गए।
घायलों की पहचान किझास्सेरी निवासी सिराजुद्दीन और अब्दुल रज्जाक के रूप में हुई है। उन्हें पहले कोंडोट्टी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कहा कि गंभीर रूप से घायल सिराजुद्दीन को बाद में कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थानांतरित किया गया।
कल शाम केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की खबर प्राप्त हुई है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal