जैसलमेर बस हादसा: सीएम भजनलाल ने अस्पताल में भर्ती घायलों से की मुलाकात

जोधपुर, 15 अक्टूबर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती जैसलमेर जिले में बस में आग लगने से हुए हादसे के भर्ती घायलों की कुशलक्षेम पूछी।
श्री शर्मा जैसलमेर जिले के थईयात गांव के पास हुए इस हादसे के स्थल का दौरा करने के बाद मंगलवार देर रात जोधपुर पहुंचे जहां उन्होंने महात्मा गांधी अस्पताल में बर्न यूनिट में भर्ती घायलों की कुशलक्षेम पूछी और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मुख्यमंत्री ने घायलों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढ़स बंधाया। उन्होंने घायलों को समुचित चिकित्सीय उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से प्रत्येक मरीज की चिकित्सकीय रिपोर्ट, जलन का प्रतिशत, उपचार पद्धति और आवश्यक संसाधनों की जानकारी विस्तार से प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि जरूरत पड़ने पर बर्न स्पेशलिस्ट टीमों को तत्काल बुलाया जाए। साथ ही श्री शर्मा ने बर्न यूनिट में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सपोर्ट, इंटेंसिव केयर बेड्स और आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी भी ली।
उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिया कि हर मरीज के लिए विशेष चिकित्सकीय निगरानी दल (डेडिकेटेड डॉक्टर और नर्स) तैनात किया जाए ताकि 24 घंटे मॉनिटरिंग सुनिश्चित हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घायल के परिजन को अस्पताल में ठहरने, भोजन एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये।
श्री शर्मा ने हादसे पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने पीड़ितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया और कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार परिजनों के साथ खड़ी हैं।
इससे पहले मुख्यमंत्री इस हृदयविदारक घटना की सूचना प्राप्त होते ही विशेष विमान से जयपुर से जैसलमेर पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने थईयात आर्मी एरिया में संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त बस का निरीक्षण भी किया। इस दौरान श्री शर्मा ने आर्मी के जवानों एवं स्थानीय नागरिकों को बचाव एवं राहत कार्यों के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, उद्योग राज्यमंत्री के के विश्नोई, विधायक महंत प्रतापपुरी, रविन्द्र सिंह भाटी तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal