वेनेज़ुएला तट के पास जहाज पर अमेरिकी हमले में छह लोगों की मौत

वाशिंगटन, 15 अक्टूबर । अमेरिकी सेना ने मंगलवार को वेनेज़ुएला तट के पास अंतर्राष्ट्रीय समुद्री इलाके से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे एक जहाज पर हमला किया, जिससे उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर यह जानकारी दी है। श्री ट्रम्प के अनुसार, अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने कहा है कि जहाज मादक पदार्थ के आतंकवादी नेटवर्क से जुड़ा था। इस नए अभियान के साथ, सितंबर से अब तक वेनेज़ुएला के निकट मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले संदिग्ध जहाजों पर अमेरिकी सैन्य हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गयी है। इस महीने की शुरुआत में, ट्रम्प प्रशासन ने देश की संसद या कांग्रेस को बताया था कि अमेरिका उन नशे का सामान बेचने वालों के साथ एक “गैर-अंतर्राष्ट्रीय सशस्त्र संघर्ष” में है जिन्हें उसने आतंकवादी संगठन घोषित किया है और उनके सदस्यों के साथ “गैरकानूनी लड़ाकों” जैसा व्यवहार करेगा। प्रशासन ने इन नशे के कारोबारियों के नाम उजागर नहीं किए। उधर वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने बार-बार अमेरिका पर आरोप लगाया है कि वह देश में सत्ता परिवर्तन और लैटिन अमेरिका में अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ाने के बहाने कार्टेल की धमकियों का इस्तेमाल कर रहा है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal