क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बनाया क्वालिफायर्स का नया रिकॉर्ड, हंगरी ने पुर्तगाल का इंतजार बढ़ाया

लिस्बन, 15 अक्टूबर । पुर्तगाल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। 40 साल की उम्र में भी रोनाल्डो ने दिखा दिया कि उनका गोल करने का जुनून अब भी बरकरार है। उन्होंने मंगलवार को हंगरी के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर में दो गोल दागे, जिससे उन्होंने एक नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया।
रोनाल्डो अब विश्व कप क्वालिफायर में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 22वें मिनट में करीब से गोल दागकर फीफा विश्व कप क्वालिफायर्स में 40वां गोल पूरा किया, जिससे उन्होंने ग्वाटेमाला के पूर्व स्टार कार्लोस रूइज को पीछे छोड़ दिया। पहले हाफ के इंजरी टाइम में रोनाल्डो ने एक और शानदार गोल करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। यह उनका 50वें क्वालिफायर मैच में 41वां गोल था। यह एक ऐसा आंकड़ा है जिसे कोई भी पुरुष फुटबॉलर छू नहीं पाया है। इसके साथ ही रोनाल्डो के अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल गोलों की संख्या 143 हो गईस, जो कि पुरुष अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे अधिक है। रोनाल्डो के नाम अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल के कुछ सबसे बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज हैं।
इतिहास में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय गोल: 133
पुरुष राष्ट्रीय टीम के लिए सर्वाधिक मैच: 215+
यूरोपीय चैंपियनशिप के इतिहास में सर्वाधिक गोल: 14
रोनाल्डो के नाम अब पुरुष अंतरराष्ट्रीय मैचों में रिकॉर्ड 143 गोल हो गए हैं। फीफा विश्व कप क्वालिफायर में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची हम आपको दिखा रहे हैं। रोनाल्डो से ज्यादा मैच खेलने के बावजूद, मेसी इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने अर्जेंटीना के लिए 72 विश्व कप क्वालिफाइंग मैचों में 36 गोल किए हैं।
फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी
क्रिस्टियानो रोनाल्डो: 51 मैचों में 41 गोल
कार्लोस रूइज: 47 मैचों में 39 गोल
लियोनेल मेसी: 72 मैचों में 36 गोल
अली डेई: 51 मैचों में 35 गोल
रॉबर्ट लेवांदॉस्की: 42 मैचों में 33 गोल
क्रिस वुड: 31 मैचों में 29 गोल
सरदार अजमौन: 41 मैचों में 29 गोल
एडिन जेको: 42 मैचों में 29 गोल
लुइस सुआरेज: 64 मैचों में 29 गोल
करीम बाघेरी: 29 मैचों में 28 गोल
हंगरी ने आखिरी मिनट में बराबरी की
रोनाल्डो को 78वें मिनट में मैदान से बाहर बुलाया गया, जब पुर्तगाल 2-1 से आगे था। लेकिन मैच के इंजरी टाइम में डोमिनिक स्जोबोस्लाई ने हंगरी के लिए गोल दाग दिया और मुकाबला 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ। इस परिणाम ने पुर्तगाल को जल्दी वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन हासिल करने से रोक दिया। अगर पुर्तगाल यह मैच जीत जाता, तो वह दो मैच शेष रहते ही 2026 विश्व कप का टिकट पक्का कर सकता था।
ग्रुप एफ में पुर्तगाल अब भी शीर्ष पर
हालांकि ड्रॉ के बावजूद पुर्तगाल की स्थिति अभी भी मजबूत है। टीम ग्रुप एफ में दूसरे स्थान पर मौजूद हंगरी से पांच अंकों की बढ़त बनाए हुए है। पुर्तगाल के पास अब भी अगले दो मैचों में जीत दर्ज कर वर्ल्ड कप 2026 के लिए सीधी एंट्री लेने का मौका है।
रोनाल्डो की उम्र सिर्फ एक संख्या
40 साल की उम्र में रोनाल्डो का यह प्रदर्शन दुनिया को याद दिलाता है कि वह अब भी फुटबॉल के सबसे समर्पित एथलीटों में से एक हैं। अल नस्र क्लब के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे रोनाल्डो ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी साबित किया कि उम्र चाहे जो भी हो, जुनून और फिटनेस से सब कुछ संभव है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal