मीज़ान जाफरी ने ‘फूल और कांटे’ आइकॉनिक सीन रिक्रियेट किया

मुंबई, 17 अक्टूबर। अभिनेता मीज़ान जाफरी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ में अजय देवगन की फिल्म ‘फूल और कांटे’ का आइकॉनिक सीन रिक्रियेट किया है। ‘दे दे प्यार दे 2’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। यह फिल्म रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है। इस बार सीक्वल में मीज़ान जाफरी भी नज़र आएंगे। उन्होंने फिल्म में अजय देवगन का ‘फूल और कांटे’ वाला आइकॉनिक स्प्लिट सीन दोहराया है। मीज़ान ने बताया,“अजय सर के साथ काम करना मेरे लिए बहुत बड़ा मौका था। वह बहुत अच्छे इंसान हैं और सेट पर सबका बहुत सपोर्ट मिला। जब मैं कार पर स्प्लिट सीन कर रहा था, तब अजय सर खुद आए और मेरी हार्नेस पकड़कर मदद की।” इस सीन को लेकर मीज़ान ने कहा,“मैं बहुत नर्वस था क्योंकि यह सीन सिर्फ अजय सर से जुड़ा है। लेकिन उन्होंने मुझे गाइड किया और मोटिवेट किया। यह सीन फिल्म में मेरी एंट्री का हिस्सा है और मुझे उम्मीद है कि लोगों को पसंद आएगा।” ‘दे दे प्यार दे 2’ का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है और इसे लव रंजन ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अजय देवगन और मीजान जाफरी के साथ रकुलप्रीत सिंह, गौतमी कपूर, जावेद जाफरी और आर. माधवन भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal