Sunday , November 23 2025

आम्रपाली दुबे और राकेश मिश्रा ने किया “सोल्फा म्यूजिक वर्ल्ड” का शुभारंभ

आम्रपाली दुबे और राकेश मिश्रा ने किया “सोल्फा म्यूजिक वर्ल्ड” का शुभारंभ

भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार आम्रपाली दुबे और गायक-अभिनेता राकेश मिश्रा ने गुरूवार को भोजपुरी संगीत चैनल “सोल्फा म्यूजिक वर्ल्ड” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सोल्फा म्यूजिक वर्ल्ड” चैनल के मालिक ने कहा, “हमें सोल्फा म्यूजिक वर्ल्ड” के लांच की घोषणा करते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। हमारा उद्देश्य भोजपुरी संगीत को एक नए स्तर पर ले जाना है और दर्शकों को उनके पसंदीदा कलाकारों के साथ जोड़ना है।” इस बीच सोल्फा म्यूजिक वर्ल्ड से आज गायक राकेश मिश्रा और पुनिता प्रिया का पहला गाना “आग हई” को रिलीज कर दिया है। सोल्फा म्यूजिक वर्ल्ड 24 घंटे चलने वाला भोजपुरी संगीत चैनल है, जो विभिन्न शैलियों के संगीत को रिलीज करेगा।

इस अवसर पर अम्रपाली दुबे ने कहा कि भोजपुरी संगीत हमारी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और हमें इसे आगे बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए। सोल्फा म्यूजिक वर्ल्ड इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मुझे उम्मीद है कि यह चैनल भोजपुरी संगीत को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद करेगा। राकेश मिश्रा ने कहा कि वह सभी को इस नए चैनल के लिए शुभकामनाएं देते हैं और उम्मीद करते हैं कि यह चैनल भोजपुरी संगीत प्रेमियों के दिलों में एक विशेष स्थान बनाएगा। उन्होंने कहा कि वह वादा करते हैं कि इस चैनल के साथ मिलकर भोजपुरी संगीत को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए काम करेगे। इस अवसर पर राकेश मिश्रा,आम्रपाली दुबे के अलावा संजय भूषण पटियाला, चाहत सिंह और प्रिया रघुवंशी के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सियासी मियार की रिपोर्ट