हांगकांग सिक्सेस 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीका ने घोषित की टीम

हांगकांग, 18 अक्टूबर । क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने हांगकांग सिक्सेस 2025 टूर्नामेंट के लिए अपनी सात सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यह टूर्नामेंट 7 से 9 नवंबर तक हांगकांग के टिन क्वॉन्ग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका हांगकांग सिक्सेस की पांच बार की चैंपियन टीम है। उसने 1995, 2006, 2009, 2012 और 2017 में खिताब जीता था। घोषित टीम की कमान वॉरियर्स के ऑलराउंडर जॉर्डन मॉरिस संभालेंगे। साउथ अफ्रीका अंडर-19 और टाइटंस के युवा बल्लेबाज जोरिक वैन स्काल्कविक को भी टीम में शामिल किया गया है। 18 वर्षीय इस ओपनर ने जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं। टीम के बल्लेबाजी विभाग को मजबूती देने के लिए बोलैंड के ईथन कनिंघम और वेस्टर्न प्रोविंस के कशिफ जोसेफ को जगह दी गई है। ऑलराउंडर के रूप में वेस्टर्न प्रोविंस के अब्दुल्ला बायोमी और डॉल्फिन्स के ब्लेक सिम्पसन को शामिल किया गया है। गेंदबाजी की कमान वेस्टर्न प्रोविंस के तेज गेंदबाज म्बुलेलो ड्यूबे संभालेंगे। दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप ए में अफगानिस्तान और नेपाल के साथ रखा गया है। टीम अपना पहला मुकाबला 7 नवंबर को अफगानिस्तान से खेलेगी, जबकि 8 नवंबर को उसका सामना नेपाल से होगा।
दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम : जॉर्डन मॉरिस (कप्तान), अब्दुल्ला बायोमी, ईथन कनिंघम, जोरिक वैन स्काल्कविक, म्बुलेलो ड्यूबे, कशिफ जोसेफ, ब्लेक सिम्पसन।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal