कई वस्तुओं पर जीएसटी कटौती से कहीं ज्यादा मिल रहा लाभ: सीतारमण

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि एक-दो सामानों को छोड़कर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में की गयी कटौती का पूरा लाभ आम लोगों को मिल रहा है और कई वस्तुओं की कीमतों में कटौती से भी अधिक कमी आयी है।
श्रीमती सीतारमण ने यहां ‘जीएसटी बचत उत्सव प्रेस वार्ता’ में बताया कि वित्त मंत्रालय को जोनल कार्यालयों से जमीनी स्तर की जो जानकारी मिल रही है, उसके आधार पर वह कह सकती हैं कि एक-दो वस्तुओं को छोड़कर सभी पर जीएसटी में कमी का पूरा लाभ ग्राहकों को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि मंत्रालय 54 वस्तुओं की कीमतों की निगरानी कर रही है।
वित्त मंत्री ने बताया कि शैम्पू, सोलर कुकर, क्लिनिकल डायपर, टेलकम पाउडर आदि की कीमतों में वास्तव में दरों में की गयी कटौती से अधिक की कमी आयी है। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसी वस्तुएं हैं जिनमें लागत पर जीएसटी की दर उत्पाद पर जीएसटी की दर से अधिक है और ऐसे में कुछ कम लाभ मिल सकता है, जिस पर काम चल रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि पोर्टलैंड सीमेंट के मामले में पूरा लाभ जमीन पर नहीं मिल पाया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal