Sunday , November 23 2025

‘इज़रायल को गाजा से दो बंधकों के शव मिले’

‘इज़रायल को गाजा से दो बंधकों के शव मिले’

यरूशलम, 19 अक्टूबर। इज़रायल को गाजा से दो शव मिले हैं, जिनके बारे में हमास का कहना है कि वे बंधक हैं। यह जानकारी इज़रायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इज़रायली प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार रेड क्रॉस के माध्यम से इज़रायीली बलों को सौंपे गए ये शव इज़रायल लाए गये हैं और उनकी औपचारिक पहचान की जाएगी। हमास ने पहले कहा था कि शनिवार को फ़िलिस्तीनी क्षेत्र में शव बरामद किए गए थे। गौरतलब है कि शनिवार से पहले 28 मृत बंधकों में से 10 के अवशेष इज़रायल को लौटा दिए गए थे। इस देरी से इज़रायल में आक्रोश फैल गया है, क्योंकि पिछले हफ़्ते हुए युद्धविराम समझौते की शर्तों के तहत गाजा से सभी जीवित और मृत बंधकों की रिहाई की बात कही गई थी। हमास का कहना है कि उसे मलबे के नीचे बचे हुए शवों को खोजने में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने गाजा और मिस्र के बीच राफ़ा सीमा को अगली सूचना तक बंद रखने का आदेश दिया है और कहा है कि अंतिम बंधक अवशेषों की वापसी और युद्धविराम समझौते के कार्यान्वयन के आधार पर इसे फिर से खोलने पर विचार किया जाएगा। राफा क्रॉसिंग उन फिलिस्तीनियों के लिए महत्वपूर्ण है जिन्हें चिकित्सा सहायता के वासे वहां से निकलने की आवश्यकता है, तथा हजारों अन्य लोगों के लिए भी जो वापस लौटना चाहते हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट