Monday , December 1 2025

श्यामतराई में नाले पर हो रहे अवैध अतिक्रमण से बढ़ा खतरा.

श्यामतराई में नाले पर हो रहे अवैध अतिक्रमण से बढ़ा खतरा.

ग्राम पंचायत श्यामतराई के ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर स्थित कृषि उपज मंडी के पास हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की है। ग्राम विकास समिति श्यामतराई के अध्यक्ष टीकाराम साहू, सचिव रोशन साहू एवं उपाध्यक्ष पुखराज साहू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शनिवार काे लोक निर्माण विभाग भवन तथा सड़क निर्माण विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता को शिकायत करके तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर स्थित टायर दुकान के बगल में एक प्लांट में फीलिंग का कार्य चल रहा है। लगभग 30-35 वर्ष पूर्व यहां एक पक्का पुल निर्माण किया गया था, जिसके माध्यम से श्यामतराई गांव का बरसाती पानी सहज रूप से निकलता था। पुल के नीचे मौजूद पुराना नाला करीब आठ फीट चौड़ा था, जो बड़े पैमाने पर पानी निकासी के लिए पर्याप्त था।

परंतु संबंधित व्यक्ति द्वारा नाले पर मिट्टी भरकर अतिक्रमण किया जा रहा है और अब केवल तीन फीट का संकरा रास्ता पानी के निकास के लिए छोड़ा जा रहा है, जो भविष्य में गंभीर संकट उत्पन्न कर सकता है। ग्रामवासी तिलकराम, रामनाथ, भोलाराम साहू, देवकुमार साहू, गजेंद्र, सुरेश साहू, सीमा, श्यामलाल, रिखीराम मरकाम, पुखराज साहू तथा शत्रुघ्न साहू ने बताया कि यदि इस अवैध फीलिंग को तुरंत नहीं रोका गया तो मानसून के दौरान गांव में भारी जलभराव हो सकता है। उनके अनुसार बारिश के समय खेतों में पानी भरने से फसलें नष्ट हो जाएंगी और गांव के कई घरों में पानी घुसने की आशंका है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है। ग्राम विकास समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि श्यामतराई पहले से ही डूब क्षेत्र में आता है। अध्यक्ष टीकाराम साहू, सचिव रोशन साहू और उपाध्यक्ष पुखराज साहू ने बताया कि तेज बारिश में यहां कमर तक पानी भर जाता है। यदि नाला संकरा कर दिया गया, तो गांव में जलभराव की समस्या और भी विकराल रूप ले लेगी।

इसी प्रकार बालकराम साहू, प्रभुराम साहू और तुलु राम साहू ने भी कहा कि नाले पर हो रहे अतिक्रमण से ग्रामीणों को भारी असुविधा होगी। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत जांच कर पुराने नाले की मूल चौड़ाई बहाल की जाए तथा नाले को पक्का बनाया जाए, ताकि बरसाती पानी का बहाव बाधित न हो। ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि विभाग द्वारा शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले बारिश के मौसम में भारी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों और अतिक्रमणकर्ताओं की होगी। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग शीघ्र हस्तक्षेप कर गांव को संभावित आपदा से बचाएगा।

सीएसी मियार की रीपोर्ट