विपुल अमृतलाल शाह का नया म्यूज़िक लेबल हुआ लॉन्च, पहला गाना ‘शुभारंभ’ सिद्धिविनायक मंदिर में रिलीज…

मुंबई, 01 दिसंबर । बॉलीवुड फिल्मकार विपुल अमृतलाल शाह ने अपने बैनर सनशाइन पिक्चर्स के साथ मिलकर एक नया म्यूज़िक लेबल ‘सनशाइन म्यूज़िक’ लॉन्च किया है। विपुल अमृतलाल शाह ने अब नया सेगमेंट शुरू किया है, जिसका मकसद नए म्यूजिकल टैलेंट को तलाशना, उन्हें आगे बढ़ाना और प्रमोट करना है। लेबल की पहली पेशकश ‘शुभारंभ’ को आज मुंबई के मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर में एक खास समारोह के दौरान लॉन्च किया गया, जहां विपुल अमृतलाल शाह और शेफाली शाह समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। प्रोजेक्ट को आशिन ए. शाह ने को-प्रोड्यूस किया है, जबकि म्यूज़िक हेड सुरेश थॉमस लेबल की पहली बड़ी रिलीज़ की क्रिएटिव डायरेक्शन और पूरी लॉन्च प्रक्रिया संभाल रहे हैं।
सीएसी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal