टेस्ला की एंट्री उम्मीद के मुताबिक तेज़ नहीं…

नई दिल्ली, 08 दिसंबर । लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में टेस्ला की एंट्री उम्मीद के मुताबिक तेज़ नहीं रही है। सरकार के वाहन पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में टेस्ला की बिक्री सिर्फ 48 यूनिट रही, जो प्रतिस्पर्धी कंपनियों की तुलना में काफी कम है। इस साल सितंबर में डिलीवरी शुरू करने के बाद से कंपनी अब तक केवल 157 यूनिट ही बेच सकी है। लग्जरी ईवी सेगमेंट में पहले से मजबूत उपस्थिति रखने वाली बीएमडब्ल्यू इंडिया ने इसी अवधि में 267 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की, जबकि मर्सिडीज-बेंज भी टेस्ला से आगे रही। इससे स्पष्ट होता है कि भारत के प्रीमियम बाजार में टेस्ला को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिकी कंपनी ने भारत में अपनी पहली पेशकश के रूप में मॉडल वाई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की थी और इसके साथ ही यहां अपना संचालन शुरू किया था। शुरुआती उत्साह के बावजूद बिक्री का धीमा आंकड़ा बताता है कि कंपनी को भारतीय बाजार में मजबूत पकड़ बनाने और स्थापित ब्रांडों का मुकाबला करने में अभी समय लग सकता है। बिक्री कम रहने के बावजूद भी टेस्ला भारत में अपनी मौजूदगी को तेज़ी से बढ़ा रही है। हाल ही में कंपनी ने गुरुग्राम में अपना पहला ऑल-इन-वन टेस्ला सेंटर शुरू करने की घोषणा की है। सेक्टर 48 स्थित ऑर्किड बिजनेस पार्क में खोला गया यह केंद्र ग्राहकों को रिटेल, आफ्टर-सेल्स सर्विस, डिलीवरी और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी सभी सेवाएँ एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराएगा। टेस्ला इंडिया के जनरल मैनेजर शरद अग्रवाल ने कहा कि गुरुग्राम सेंटर उत्तर भारत में तेजी से बढ़ती टेस्ला कम्युनिटी के समर्थन की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि कंपनी का लक्ष्य लोगों के कार्यस्थल, यात्रा और मनोरंजन स्थलों पर चार्जिंग सुविधाओं के विस्तार के जरिए इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग और आसान बनाना है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal