Monday , December 15 2025

आमिर खान ने बताई सितारे ज़मीन पर की सफलता की वजह…

आमिर खान ने बताई सितारे ज़मीन पर की सफलता की वजह…

नई दिल्ली, 08 दिसंबर। बॉलीवुड स्टार और फिल्मकार आमिर खान ने अपनी फिल्म सितारे ज़मीन पर की सफलता की वजह बताई है। आमिर खान उन सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने सबसे ज़्यादा सफल फ़िल्में दी हैं। आज के समय में जहाँ सिर्फ़ बड़े पैमाने पर बनी, भारी-भरकम फ़िल्में ही सिनेमाघरों में छाई रहती हैं, वहीं आमिर खान की सितारे ज़मीन पर अपनी दमदार कहानी के साथ सुपरहिट हो गई। इस बारे में आमिर खान ने हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में खुलकर बात की है।

जब आमिर खान हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में पहुंचे, तो उनसे पूछा गया, “आपका सितारे ज़मीन पर के साथ साल बहुत अच्छा गया। आजकल थिएटर्स में दर्शकों को लाना मुश्किल हो रहा है। सबको लगता है कि ओटीटी पर आएगी तो वहीं देख लेंगे। साथ ही यह भी कहा जाता है कि थिएटर में वही फ़िल्म चलती है जो बहुत बड़ी एक्शन फ़िल्म हो, सुपरहीरो वाली हो, बड़ी और शानदार लगे।”

आमिर खान ने इस पर जवाब दिया, “यह मेरे लिए बहुत हिम्मत देने वाली बात है, क्योंकि मैं हमेशा से कहानी पर भरोसा करता हूँ। मेरा मानना है कि किसी भी जॉनर की फ़िल्म हो, एक्शन या थ्रिलर उसमें अच्छी कहानी ज़रूरी है। टेक्नोलॉजी बदलती रहती है, लेकिन यह नहीं बदलता कि लोग कहानी से जुड़ते हैं। मेरे लिए तो यह मेरे काम की सबसे बुनियादी बात है।”

आमिर खान से इससे पहले जब पूछा गया, “सितारे ज़मीन पर के लिए ऐसा कौन-सा तारीफ़ भरा कमेंट मिला जिसने आपको सच में हैरान कर दिया?” तो उन्होंने कहा, “दर्शकों की प्रतिक्रियाएँ देखना बहुत भावुक करने वाला था। खासकर वे लोग जो किसी दिक्कत से गुज़र रहे हैं,जो न्यूरोएटिपिकल हैं उनकी प्रतिक्रिया, उनके परिवार वालों की प्रतिक्रिया, माता-पिता, भाई-बहनों की ख़ुशी…यह सब देखना बहुत दिल छू लेने वाला था। मुझे लगता है कि इस कम्युनिटी ने इस फ़िल्म को सच में अपना लिया और यह देखना बहुत अच्छा लगा। इसके साथ ही, मुझे यह भी बहुत ख़ुशी हुई कि फ़िल्म दुनिया भर के आम दर्शकों से भी जुड़ पाई।”

आमिर खान के पास आगे भी काफ़ी मज़ेदार फ़िल्में हैं। हाल ही में उन्होंने हैप्पी पटेल की घोषणा की है, जो उनके अपने बैनर आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत बन रही है। इसके साथ ही वह लाहौर 1947 में भी नज़र आएँगे, जिसका निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट