‘आज़ाद भारत’ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भूमिका में नजर आयेंगे श्रेयस तलपड़े

बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े, ज़ी स्टूडियोज़ की फिल्म आज़ाद भारत में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भूमिका में नजर आयेंगे। रूपा अय्यर की फिल्म ‘आज़ाद भारत’ नेताजी सुभाष चंद्र बोस, उनकी अमर विरासत और उनके द्वारा स्थापित रानी झाँसी रेजिमेंट को भावपूर्ण श्रद्धांजलि है। फिल्म के केंद्र में है नीरा आर्या और अनगिनत ऐसे वीर सेनानी, जिनकी कहानियाँ इतिहास में कहीं खो गईं, लेकिन उन्होंने भारत की आज़ादी के लिए अदम्य साहस के साथ अपना सर्वस्व न्यौंछावर कर दिया। इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भूमिका में दिखाई देंगे, सुरेश ओबेरॉय क्राँतिकारी छाजू रामजी के किरदार में नज़र आएँगे, जबकि रूपा अय्यर स्वयं नीरा आर्या की भूमिका निभाने के साथ-साथ फिल्म की निर्देशक और निर्माता भी हैं। फिल्म के राष्ट्रगान में आवाज़ अमृता फडणवीस ने दी है।
रूपा अय्यर ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, “मैं खुद को धन्य मानती हूँ, क्योंकि यह फिल्म ईश्वर की प्रेरणा से बनी है। चाहे कलाकारों का चयन हो या फिर उनसे मेरा जुड़ाव, हर कदम पर मुझे ईश्वर का मार्गदर्शन मिला।”श्रेयस जी ने मुझसे पूछा कि मैंने क्यों सोचा कि वे नेताजी की भूमिका निभा सकते हैं। तो मैंने कहा कि उनकी बहुमुखी प्रतिभा, हर किरदार में ढल जाने की क्षमता और उनकी संवेदनशीलता उन्हें इस भूमिका के लिए उचित बनाती है।यह फिल्म नई पीढ़ी के लिए ‘जरूर देखने योग्य’ है, जो कई सुविधाओं के बावजूद शिकायतें करती रहती है। नीरा आर्या, रानी झाँसी रेजिमेंट और उन सभी अनसुने योद्धाओं की कहानी यह बताती है कि कैसे वे किशोरावस्था से ही मातृभूमि के प्रति समर्पित थे, बिना किसी साधन के, सिर्फ जुनून के साथ।
अमृता फडणवीस ने कहा, “इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। ‘आज़ाद भारत’ एक बेहद खूबसूरत फिल्म है, जो नीरा आर्या की कहानी को शानदार ढंग से प्रस्तुत करती है। रूपा अय्यर जी ने न सिर्फ मुख्य किरदार निभाया है, बल्कि फिल्म को निर्देशित और निर्मित भी किया है। एक ही प्रोजेक्ट में तीन ज़िम्मेदारियाँ निभाना वाकई काबिल-ए-तारीफ है।
फ़िल्म ‘आज़ाद भारत’ 02 जनवरी. 2026 को विश्वभर में रिलीज़ होगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal