कर्नाटक की जेलों में विशेष सघन अभियान: मोबाइल फोन, चाकू और गांजा जब्त

बेंगलुरु, 18 दिसंबर। कर्नाटक की जेलों और सुधार गृहों में चलाए गए विशेष सघन अभियान में जेल अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित सामग्री बरामद की। पिछले 36 घंटों में कई जेलों में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान जेल परिसरों से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, चाकू और मादक पदार्थ जब्त किए गए। सबसे ज्यादा कम्युनिकेशन डिवाइस मैसूर और बेंगलुरु की जेलों से बरामद किए गए।
जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु सेंट्रल जेल में तलाशी के दौरान 6 मोबाइल फोन और 4 चाकू बरामद किए गए। वहीं, मैसूरु जेल में तलाशी के दौरान 9 मोबाइल फोन और 11 सिम कार्ड जब्त किए गए हैं। इसी तरह, बेलगावी जेल में बाहरी तत्वों द्वारा जेल परिसर के भीतर फेंके गए 366 ग्राम गांजा के साथ 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए। इसके अलावा, मैंगलोर जेल से 4 मोबाइल फोन और विजयपुरा जेल से 1 मोबाइल फोन जब्त किया गया है। कर्नाटक के डीजीपी (कारागार) आलोक कुमार ने इस कार्रवाई की जानकारी दी।
आलोक कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि पिछले 36 घंटों में चलाए गए स्पेशल अभियान के दौरान, बेंगलुरु जेल से 6 मोबाइल फोन और 4 चाकू बरामद किए गए। उन्होंने आगे कहा कि इसी तरह, मैसूर जेल से 9 फोन और 11 सिम कार्ड और बेलगावी से 4 फोन और 366 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जो बाहर से जेल में फेंका गया था। इसके अलावा, मैंगलोर जेल से 4 फोन और विजयपुरा जेल से 1 फोन जब्त किया गया। डीजीपी आलोक कुमार ने आश्वासन दिया कि इस तरह के हमारे प्रयास जारी रहेंगे।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal