Friday , December 26 2025

रुपया 23 पैसे कमजोर होकर 89.94 पर खुला

रुपया 23 पैसे कमजोर होकर 89.94 पर खुला

मुंबई, 26 दिसंबर । रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 23 पैसे गिरकर 89.94 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 89.84 पर खुला और जल्दी ही कमजोरी के साथ 89.94 पर पहुंच गया। विश्लेषकों के अनुसार, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और कच्चे तेल की कीमतों में सुधार ने रुपये पर दबाव डाला। इसके अलावा, घरेलू शेयर बाजार में नकारात्मक रुख, आयातकों की डॉलर मांग और व्यापार समझौतों को लेकर अनिश्चितता ने निवेशकों की धारणा कमजोर की। रुपया बुधवार को 89.71 पर बंद हुआ था, जबकि गुरुवार को क्रिसमस के कारण बाजार बंद था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत गिरकर 97.89 पर कारोबार कर रहा था।

सियासी मियार की रीपोर्ट